नई दिल्ली, एजेंसी | केंद्र सरकार ने गुरुवार को गुजरात में युवा महिला की कथित तौर पर गृह मंत्री अमित शाह के कहने पर हुई जासूसी मामले की जांच के लिए एक जांच आयोग के गठन को मंजूरी दी है। जानकार सूत्रों ने यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान यह फैसला लिया गया।
सूत्रों के अनुसार, इस मामले में गुजरात, राजस्थान और दिल्ली में इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की जांच होगी। दो समाचार वेबसाइटों ने पिछले माह दावा किया था कि शाह ने किसी साहेब के आदेश पर एक युवा महिला की अवैध जासूसी करने का आदेश दिया था। माना जाता है कि यह ‘साहेब’ नरेंद्र मोदी थे। गुजरात सरकार पहले ही मामले की जांच के आदेश दे चुकी है