आगरा, खबर इंडिया नेटवर्क । समाजवादी पार्टी के नेता और विवाद चोली-दामन के साथी लगते हैं तभी तो आये दिन कोई ना कोई विवाद उनके स्वागत में खड़ा रहता है। इस बार विवादों में है सिरसागंज के सपा विधायक हरिओम यादव। उनके घर से करीब सवा महीने पहले अगवा की गई नाबालिग लड़की को बरामद किया है। हालांकि इस बात को स्थानिय पुलिस इंकार कर रही है और कहानी बयां कर रही है कि लड़की को एक युवक के साथ शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन से बरामद किया गया है। मामले की जांच चल रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक लड़की बाह की रहने वाली है। सूत्रों ने जो जानकारी दी है उसके मुताबिक विधायक हरिओम यादव की सिकंदरा इलाके में एक कोठी है जहां से शिकायत पर युवती को बरामद किया गया है। हरिओम यादव सपा के एक बड़े नेता के खासमखास बताए जाते हैं। सूत्रों के मुताबिक इसी वजह से पुलिस मामले को दबाने की कोशिश कर रही है और लड़की को शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन से बरामद दर्शा रही है। लेकिन छात्रा के परिजनों का आरोप है कि छात्रा को विधायक की कोठी में बंधक बनाकर रखा गया था। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बाह के टूला खटीक निवासी नौवीं कक्षा की 14 वर्षीय पीड़ित छात्रा सिकंदरा के केके नगर में रहने वाले चाचा के पास आई थी। किसी बात को लेकर लड़की के चाचा का पड़ोस के युवक अंकुर से झगड़ा हो गया। 13 नवंबर को अंकुर ने साथियों के साथ छात्रा को अगवा कर ले गया। इसकी रिपोर्ट थाना सिकंदरा में अंकुर और उसके परिवार के खिलाफ दर्ज कराई गई। पुलिस ने आगरा और फीरोजाबाद में कई स्थानों पर दबिश दी। तभी पता चला कि अगवा छात्रा को हरिओम यादव के शिकोहाबाद स्थित घर में रखा गया है।
Check Also
राममंदिर निधि समर्पण अभियान के आखिरी दिन इकबाल अंसारी ने दान दिया
राममंदिर के मुस्लिम पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने निधि समर्पण अभियान के अंतिम दिन ऐच्छिक …