नई दिल्ली, एजेंसी | राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मंगलवार को देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दी और देश के विकास व उन्नति के सामूहिक लक्ष्य की प्राप्ति के लिए साथ मिलकर काम करने का आह्वान किया।
राष्ट्रपति ने राष्ट्र के नाम संदेश में कहा, “नए साल के उल्लासपूर्ण अवसर पर मैं भारत एवं विदेशों में बसे अपने नागरिकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनएं देता हूं।” उन्होंने कहा, “नववर्ष की सुबह समाज को प्रकाशित करने के प्रति संघर्ष करने के लिए प्रेरित करे जहां ज्ञान सामाजिक अच्छाई और आर्थिक उन्नति में तब्दील हो जाए। हमारे देश के युवाओं के दिमाग में नवप्रवर्तन की भावना पैदा हो।” राष्ट्रपति ने कहा, “नया साल हिंसा, शोषण और तकलीफ से दूर रहे और शांति, समानता और सद्भावना लेकर आए।