वाशिंगटन, एजेंसी । बांग्लादेश को लेकर भारत और अमरीका की राय एक-सी नहीं है। अमेरिका ने बांग्लादेश में नए सिरे से चुनाव कराने की मांग की है।
अमरीका ने कहा है कि हाल ही में संपन्न चुनाव की विश्वसनीयता संदिग्ध होना “निराशाजनक” है। कारण यह है कि आधे से ज्यादा सीटें निर्विरोध रही हैं और शेष पर रस्मी विरोध रहा है।
रविवार को संपन्न हुए चुनाव के दौरान हिंसा और मुख्य विपक्षी पार्टी बांग्लादेश नेशनल पार्टी और उसके सहयोगी दलों ने बहिष्कार कर रखा था। चुनाव में प्रधानमंत्री शेख हसीना की अवामी लीग ने 300 में से 232 सीटें जीत ली हैं।
अवामी लीग ने आलोचनाओं और चुनाव को “बकवास” कहे जाने और इसकी वैधानिकता पर सवाल उठाए जाने को खारिज किया है।
हसीना ने सोमवार को कड़ा रूख अख्तियार करते हुए कहा कि वे विपक्ष के हिंसा छोड़ने तक कोई बातचीत नहीं करेंगी।
उन्होंने कहा, “”आज लोकतंत्र निर्दोष लोगों के खून से रक्त रंजित है। ये निर्दोष लोग हिंसात्मक राजनीतिक कार्यक्रम का शिकार बने हैं और यह राष्ट्रकी चेतना पर प्रहार है।””