लखनऊ, खबर इंडिया नेटवर्क । उप्र सरकार ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है। इस सुरक्षा में विशेष कमांडो व्यक्ति को घेरे रहते हैं। दिल्ली पुलिस के आग्रह के बाद गुरुवार को यह फैसला किया गया। केजरीवाल गाजियाबाद के कौशांबी में रहते हैं, इसलिए उन्हें यह सुरक्षा दी गई है।
आम आदमी पार्टी के कौशांबी स्थित मुख्यालय पर हुए हमले के बाद केजरीवाल की सुरक्षा को लेकर दिल्ली पुलिस की सक्रियता बढ़ गई। दिल्ली पुलिस ने उप्र सरकार से उन्हें जेड श्रेणी सुरक्षा मुहैया कराने का आग्रह किया। इसके बाद गुरुवार को सुरक्षा समिति की बैठक हुई और इस बैठक में उन्हें यह सुरक्षा प्रदान करने का निर्णय हुआ।
Check Also
यूपी के बच्चों को ‘अफसर’ बनने की तैयारी कराएगी योगी सरकार ‘मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना’ लांच
लखनऊ, 24 जनवरी: अगर आप सिविल सेवा या एनडीए जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर …