नई दिल्ली,एजेंसी | केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर के शव पोस्टमार्टम के लिए शनिवार को तीन सदस्यीय चिकित्सकों की टीम गठित की गई है। उन्हें शुक्रवार रात दिल्ली के होटल में मृत पाया गया था। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के एक अधिकारी ने कहा, “सुनंदा के शव के पोस्टमार्टम के लिए एक तीन सदस्यीय चिकित्सकों की टीम गठित की गई है। पोस्टमार्टम जल्द कराया जाएगा।”
चिकित्सकों ने बताया कि ऑटोप्सी के दौरान वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी की जाएगी। अधिकारी ने बताया, “अगर मीडिया के साथ कुछ साझा करने की जरूरत होगी तो किया जाएगा। ऐसी संभावना है कि शाम लगभग छह बजे पोस्टमार्टम के संबंध में जानकारी दी जाएगी।”
सुनंदा (52) शुक्रवार रात दक्षिण दिल्ली के द लीला पैलेस होटल में रहस्मयी तरीके से मृत हालात में मिली थी। ट्विटर पर विवाहेत्तर संबंध की तरफ इशारा करते हुए किए गए ट्विट के बाद इस जोड़े ने सार्वजनिक रूप से उनकी शादीशुदा जिंदगी के बीच सबकुछ ठीक होने की बात कही थी। इसके बाद से उनके संबंध को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं।
इस बीच, थरूर को सीने में दर्द की शिकायत पर शनिवार सुबह एम्स में भर्ती कराया गया। थरूर को पहले गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती कराया गया था जिसके बाद उन्हें निजी वार्ड में स्थांतरित कर दिया गया। चिकित्सकों के मुताबिक, उनकी हालत स्थिर है और उन्हें शनिवार को ही अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।