उत्तर प्रदेश सरकार अब राज्य के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में वाई-फाई सुविधा मुफ्त में देने जा रही है. इसके लिए कंपनियों ने राज्य के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा को प्रस्ताव दिया है. कंपनियां इसके बदले में विश्वविद्यालय और महाविद्यालय के परिसरों में टावर लगांएगी. डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि प्रदेश के विवि, महाविद्यालयों में मुफ्त वाई-फाई की सुविधा देने का प्रस्ताव सरकार को दिया गया है. सरकार इस पर विचार कर रही है, इसमें सरकार को हर साल करोड़ों रुपये की बचत होगी. उन्होंने बताया कि इसके लिए कई निजी कंपनियों ने अपने-अपने प्रस्ताव बनाकर भेजे हैं.
Tags वाई-फाई सुविधा: उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों
Check Also
सड़क खराब होने से बरातियों को लेकर लौट रही बस पलटी, मच गई चीख पुकार
पनकी कल्याणपुर रोड पर शुक्रवार तड़के बरातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर निर्माणाधीन सड़क के …