जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने से पूरे देश में खुशी का मौहाल है. सरकार के फैसले के सपोर्ट में कई बी-टाउन सेलेब्स ने भी रिएक्ट किया है. एक्ट्रेस गौहर खान ने आर्टिकल 370 हटाने पर तो खुलकर बयान नहीं दिया, मगर उन्होंने कश्मीर के मौजूदा हालात को लेकर चिंता जरूर जताई है. कश्मीर में शांति और संचार सुविधाओं को बहाल करने को लेकर गौहर ने भारत सरकार से अपील की है. गौहर खान ने एक ट्वीट में लिखा- ”भारत सरकार से मेरा अनुरोध है कि वो पूर्व राज्य की संचार सुविधाओं को बहाल करें. वहां पर परिवारों को एक-दूसरे की सलामती जानने के लिए उनसे संपर्क करने की जरूरत है. बच्चे रो रहे हैं क्योंकि वे अपने माता-पिता से नहीं मिल पा रहे हैं, अब बहुत दिन हो चुके हैं.”