एक्टर मधु प्रकाश के खिलाफ बुधवार को मामला दर्ज किया गया है. मधु पर पुलिस ने दहेज उत्पीड़न और घरेलु हिंसा के चलते मामला दर्ज किया है. मधु की पत्नी भारती ने मंगलवार को आत्महत्या कर ली. इसी के चलते उन पर मामला दर्ज किया गया है.
इस मामले को लेकर पुलिस की ओर से भी बयान सामने आया है. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार शाम को 34वर्षीय भारती ने खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस को जानकारी मिलने के बाद वो मौका-ए-वारदात पर पहुंची और शव को अपनी कस्टडी में लिया. जिसके बाद भारती के शव अस्पताल ले जाया गया. जानकारी के मुताबिक भारती के पिता ने मधु पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है. इंस्पेक्टर रविंद्र ने बताया कि मधु उनकी बेटी को अक्सर प्रताड़ित किया करता था. कई बार उसने भारती पर के साथ मारपीटाई भी की.