पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह राजस्थान से राज्यसभा के उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र भरेंगे. राजस्थान के उपमुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने बताया, ‘‘पार्टी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को प्रत्याशी बनाने का फैसला किया है. वे मंगलवार को यहां नामांकन के चार सैट दाखिल करेंगे.’’ बीजेपी के राज्यसभा सदस्य मदनलाल सैनी के निधन से यह सीट खाली हुई है. सैनी का जून में निधन हो गया था. राज्य विधानसभा में कांग्रेस के बहुमत को देखते हुए राज्यसभा उपचुनाव में सिंह (86) के जीतने की पूरी संभावना है. राजस्थान विधानसभा में कुल 200 सीटें हैं. इनमें से दो फिलहाल खाली हैं. कांग्रेस के पास 100 विधायक हैं जबकि उसके गठबंधन सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल का एक विधेयक है. भारतीय जनता पार्टी के पास 72, बहुजन समाज पार्टी के पास छह, भारतीय ट्राइबल पार्टी, माकपा और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के पास दो दो विधायक है. 13 निर्दलीय विधायक हैं और दो सीट खाली हैं.