साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म साहो को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. फिल्म इसी महीने 30 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. साहो के VFX, स्टंट सीन्स, फाइस सीक्वेंस कमाल के हैं. एक्शन से भरपूर साहो को 350 करोड़ के बजट में बनाया गया है. खबर है कि भारी भरकम बजट में बनी साहो ने रिलीज से पहले ही 320 करोड़ कमा लिए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेकर्स ने साहो के थियेट्रिकल राइट्स 320 करोड़ रुपए में बेचे हैं. मेकर्स ने साहो के एक्शन सीन्स और VFX के साथ समझौता नहीं किया है. अभी साहो के सैटेलाइट और OTT प्लेटफॉर्म राइट्स बिकने बाकी हैं. बाहुबली के बाद रिलीज हो रही साहो प्रभास की पहली फिल्म है. इसलिए फैंस को मूवी का बेसब्री से इंतजार है.