कप्तान विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया मौजूदा समय में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ उसके घर में वनडे सीरीज़ खेल रही है. आज वनडे सीरीज़ का आखिरी मुकाबला है. जबकि भारत सीरीज़ में 1-0 से आगे चल रहा है. लेकिन जहां टीम इंडिया इस समय वेस्टइंडीज़ में है, वहीं भारतीय टीम के स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह को इस सीरीज़ से आराम दिया गया है. बुमराह इस रेस्ट का भरपूर उपयोग कर रहे हैं और वो अपनी बहन के साथ रक्षाबंधन का त्यौहर मनाते भी नज़र आए. कल यानि 15 अगस्त को देशभर में रक्षा बंधन का त्यौहार मनाया जाएगा. हमेशा टीम इंडिया के साथ दौरे पर व्यस्त रहने वाले बुमराह खुशकिस्मत हैं कि इस बार उन्हें अपने परिवार के साथ ये त्यौहार मनाने का मौका मिला.