इंग्लैंड का एक क्रिकेट क्लब परंपरागत लेदर गेंद जगह वीगन गेंद का इस्तेमाल करने का विचार कर रहा है। उन्होंने एक ऐसी गेंद बनाई भी है लेकिन उसमें कुछ सुधार की गुंजाइश है। इस क्लब का नाम अर्ली क्रिकेट क्लब है, पर यह वीगन क्रिकेट क्लब के नाम से नाम से मशहूर है। यह लंदन के पश्चिम में 64 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह क्लब क्रिकेट में वीगन गेंदों का परीक्षण कर रह है जो रबर से बनी हैं। क्लब ने अपने खिलाड़ियों को वीगन चाय देना दो साल पहले से ही शुरू कर दिया है। क्लब के चेयरमैन गैरी शैकलेडी पांच साल पहले ही पूरी तरह से वीगन बन चुके हैं। उन्हें उम्मीद है कि पेड़-पौधों पर निर्भर रहकर वह अपने प्रतिद्वंद्वियों से बेहतर हो सकते हैं।