यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री और बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार को जम्मू-कश्मीर के लोगों को विश्वास दिलाना चाहिए कि वह उनकी भलाई के लिए काम कर रही है. मायावती ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाषण पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये ये बातें कहीं.उन्होंने अनुच्छेद 370 के प्रावधान हटाए जाने के बाद उत्पन्न हालात की तरफ इशारा करते हुए कहा “जहां तक जम्मू-कश्मीर की बात है, तो वहां के लोगों को इस बात का एहसास होना चाहिए कि सरकार उनके हित और भलाई के लिए काम कर रही है, जैसा कि दावा किया जा रहा है.” उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री का अपने भाषण में देश भर में छाई खासकर व्यापक गरीबी, महंगाई, बेरोजगारी और अशिक्षा के साथ-साथ हिंसा, तनाव और जातिवादी द्वेष जैसे मुद्दों का कोई जिक्र ना करना यह साबित करता है कि देश की आम जनता के जीवन में बेहतर बदलाव की आशा बहुत कम है.
Tags केंद्र सरकार पर निशाना साधा पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने
Check Also
छोटे शहरों में भी गरीबों को रोजगार के मिलेंगे अवसर, अब CLC खोलने की तैयारी में है योगी सरकार
राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (एनयूएलएम) के तहत अब छोटे शहरों में भी शहरी आजीविका केंद्र …