टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (TRAI) की चैनल सिलेक्ट वाली पॉलिसी पूरी तरह से लागू हो चुकी है. लेकिन इस पॉलिसी का असर दावे के मुताबिक देखने को नहीं मिला. ट्राई ने इस पॉलिसी को लागू करते हुए केबल सस्ता होने का दावा किया था, पर यूजर्स पर इसका इफेक्ट उलटा पड़ा. मौजूदा समय में यूजर्स केबल कनेक्शन को चालू रखने के लिए पहले की तुलना में ज्यादा पैसे चुका रहे हैं. इसी को देखते हुए ट्राई अब केबल टीवी को फिर से सस्ता बनाने की तैयारी कर रहा है. रिपोर्ट्स के मानें तो ट्राई जल्द ही नई मल्टी टीवी पॉलिसी लेकर आ सकता है. ट्राई के पहले की मल्टी टीवी पॉलिसी की वजह से घर में अगर एक से ज्यादा टीवी होने पर एक्स्ट्रा कनेक्शन चार्ज देना पड़ता था. चार्ज पे करने के बाद प्राइमरी कनेक्शन के चैनल सेकेंडरी कनेक्शन पर भी चालू हो जाते थे. हालांकि एक्स्ट्रा चार्ज के साथ टीवी के लिए अलग से सेटअप बॉक्स का भी इस्तेमाल होता है.
Tags गलती सुधार सकता TRAI सस्ता होगा केबल टीवी देखना
Check Also
बॉलीवुड अभिनेता रणवीर शौरी हुए कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी
कोरोना महामारी का प्रकोप साल 2021 में पहले से कम देखने को मिल रहा है। …