लगता है एक्ट्रेस रश्मि देसाई को अब फिर से प्यार मिल गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस हीरा व्यापारी से एक्टर बने अरहान खान को डेट कर रही हैं. बता दें कि रश्मि ने 2015 में एक्टर नंदीश संधू से तलाक लिया था.
अरहान साउथ फिल्मों में काम कर चुके हैं और टीवी शो ‘बढ़ो बहू’ में भी नजर आ चुके थे. ऐसी खबरें हैं कि रश्मि और अरहान 2017 में मिले. पिछले साल युविका चौधरी और प्रिंस नरूला की शादी में उन दोनों का बॉन्ड मजबूत हो गया था और दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई.
दोनों एक साथ परफेक्ट लगते हैं. दोनों मैच्योर इंडिविजुअल हैं. दोनों एक-दूसरे को लेकर सीरियस हैं. आने वाले सालों में दोनों शादी भी कर सकते हैं. हालांकि, रश्मि और अरहान अपने रिलेशन को अभी सीक्रेट रखना चाहते हैं.