एशेज के दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) के लिए काफी खराब साबित हुआ। लॉर्ड्स के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जो रूट इस पारी में डक का शिकार हुए और शून्य पर आउट हो कर पवेलियन लौटे। शून्य पर आउट होने के बाद जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में एक बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
टेस्ट क्रिकेट के इस दौर में चार बेहतरीन बल्लेबाज जो रूट, केन विलियमसन (Kane Williamson), विराट कोहली (Virat Kohli) और स्टीव स्मिथ (Steve Smith) में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज जो रूट बन गए।