भारत में 5G नेटवर्क शुरू करने की तैयारी हो रही है . ऐसे में चीन की कंपनी हुवावे भारत में 5G नेटवर्क के परीक्षण की इजाजत चाहती है. चीन की हुवावे कंपनी पर सस्ते में सामान देकर चीन के लिए जासूसी करने का आरोप लग चुका है. जिसके बाद दुनिया के कई देश हुवावे पर प्रतिबंध लगा चुके हैं. दावा है कि चीन की हुवावे कंपनी भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा पर बड़ा खतरा है.
2000 पन्नों की पड़ताल और देश के जाने माने एक्सपर्ट का दावा ये भी है कि अगर भारत में 5G नेटवर्क पर चीन की कंपनी हुवावे की पहुंच हुई तो देश में कभी भी सबकुछ आउट ऑफ कंट्रोल हो सकता है. एनआईए के पूर्व साइबर एक्सपर्ट आदित्य जैन की मानें तो 5G आने के बाद सड़क पर चलती गाड़ी, रेल, मेट्रो सब 5G से जुड़े होंगे.