जलवायु परिवर्तन की वजह से आइसलैंड में पहली बार एक ग्लेशियर गायब हो गया. इसका नाम (ओकजोकुल) था. इस घटना के साथ ही कई अन्य ग्लेशियरों के भी खत्म होने की आशंका बढ़ गई है. इसे धरती के लिए खतरनाक संकेत माना जा रहा है.
पश्चिमी आइलैंड में ओकजोकुल ग्लेशियर के खत्म होने पर स्थानीय लोगों ने ‘अंतिम संस्कार’ जैसी रस्म अदा की. आइसलैंड के प्रधानमंत्री कैटरीन जकोबस्डोटिर, यूएन ह्यूमन राइट्स कमिश्नर मैरी रॉबिनसन, रिसर्चर्स, छात्र और अन्य लोग अंतिम संस्कार सेरेमनी में शामिल हुए.