कई देशों में ऑटो सेक्टर की हालत खराब है. भारतीय बाजार में कारों की बिक्री में जहां लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है, वहीं सरहद पार पाकिस्तान में भी कुछ ऐसे ही हालात है. पाकिस्तान में कारों की बिक्री में जुलाई में 42 फीसदी की भारी गिरावट दर्ज की गई है. इससे आर्थिक रूप से खस्ताहाल हो चुके पाकिस्तान के ऑटो इंडस्ट्री की परेशानी बढ़ गई है.
वित्त वर्ष 2019-20 (पाकिस्तान का वित्त वर्ष जुलाई से शुरू होता है) के पहले महीने में कारों के उत्पादन में 23 फीसदी और बिक्री में 42 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई, जो क्रमश: 16,472 और 10,968 वाहनों की रही.