कश्मीर में धारा 370 हटाने के फैसले ने बीजेपी के सदस्यता अभियान में दोगुनी तेजी बढ़ा दी है. दिल्ली में जिस रफ्तार से बीजेपी अपने सदस्य बना रही थी 370 लागू होने के बाद उस रफ्तार ने दोगुनी गति पकड़ ली थी.
सदस्यता अभियान के रूप में दिल्ली में भाजपा को बड़ी कामयाबी मिली है 10 लाख के लक्ष्य को रखकर शुरुआत किए गए सदस्यता अभियान में दिल्ली में बीजेपी ने 15 लाख से ज्यादा सदस्य जोड़े हैं. ऐसे में बीजेपी विधानसभा चुनाव के लिए अपनी तैयारियों को सबसे आगे मानकर चल रही है.
दिल्ली में सदस्यता अभियान के इंचार्ज कुलजीत सिंह चहल ने बताया कि बीजेपी ने दिल्ली के सभी मंडलों ब्लॉक और बूथ स्तर में सदस्यता अभियान की शुरुआत 7 जुलाई को की थी. उनका कहना है, ‘हमने हर कार्यकर्ता को नए सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया था जिसमें हमें उम्मीद से ज्यादा सफलता मिली है.’