मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोई भी व्यक्ति परफेक्ट नहीं होता जीवन कुछ न कुछ सीखते रहने का नाम है। डिग्री पाकर सिर्फ़ नौकरी के पीछे न भागें बल्कि समाज के उत्थान में छात्र-छात्राओं की क्या भूमिका हो सकती है इसका भी चिंतन करें और अपनी डिग्री की सार्थकता को भी प्रमाणित करें। जीवन सीखने का नाम है और हर व्यक्ति अपने जीवन में उदाहरण बन सकता है। अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए तकनीक का उपयोग करें यही आपकी राह को आसान बनाएगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह में बोल रहे थे। मुख्यमंत्री ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का गोरखपुर की धरती पर प्रथम आगमन के लिए अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री ने इंफोसिस के संस्थापक को डीएससी की मानक उपाधि मिलने पर बधाई दी एवं सभी छात्र-छात्राओं का डिग्री प्राप्त करने की भी बधाई दी।