ऐतिहासिक एशेज़ सीरीज़ के तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है. लेकिन टॉस जीतकर खेल शुरु होने 4 ओवर बाद ही बारिश के खलल के बाद खेल रोकना पड़ा. खेल रुकने से पहले जोफ्रा आर्चर की घातक गेंदबाज़ी के आगे मार्कस हैरिस बुरी तरह से चकमा खा गए और 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. मैच रुकने से पहले ऑस्ट्रेलिया ने 1 एक विकेट गंवाकर 12 रन बना लिए हैं.
इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने हेडिग्ले मैदान पर खेले जा रहे प्रतिष्ठित ऐशज सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था. बारिश के कारण इस मैच के टॉस में पहले ही देरी हो गई थी.