मुंबई एयरपोर्ट पर गुरुवार को बड़ा हादसा टल गया. उड़ान के लिए तैयार स्पाइसजेट एयरक्राफ्ट के रनवे पर एक शख्स अचानक पहुंच गया. हालांकि समय रहते सीआईएसएफ ने इस शख्स को गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट की दीवार फांदकर शख्स रनवे तक पहुंच गया था.
जानकारी के मुताबिक, व्यक्ति की मानसिक हालत ठीक नहीं थी. हालांकि बाद में इसे परिजनों को वापस सौंप दिया. फ्लाइट बस उड़ान भरने के लिए तैयार थी कि अचानक सामने से यह व्यक्ति फ्लाइट के सामने आ गया. सीआईएसएफ और डीजीसीए ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं.