सीबीआई के द्वारा चिदंबरम को हिरासत में लिए जाने वाले मामले में सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली है. सोमवार को सुप्रीम कोर्ट अब आगे के मसले पर सुनवाई करेगा. अब अदालत में ईडी की अपील पर सुनवाई हो रही है. सुनवाई के दौरान जस्टिस भानुमति ने कहा कि सही हो या गलत, अब कस्टडी के ऑर्डर कोर्ट से पास हो चुके हैं. उन्होंने आगे पूछा कि कबतक के लिए कस्टडी दी घई है. जिसके बाद सीबीआई मामले की सुनवाई सोमवार तक के लिए टल गई है.
पी. चिदंबरम की तरफ से कपिल सिब्बल ने अदालत को बताया कि पहले 19 महीने तक अग्रिम जमानत की याचिका को लटकाया गया, फिर खारिज कर दिया गया. सुप्रीम कोर्ट में आए तो कहा गया कि सीनियर कोर्ट के पास जाओ, लेकिन सुनवाई नहीं हो सकी. फिर तुरंत नोटिस लगाया गया और बाद में गिरफ्तारी कर ली गई.