केन्द्र सरकार ने शुक्रवार को दिल्ली हाईकोर्ट में कहा कि जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल 18 हजार करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी मामले के जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं. सरकार ने यह बात नरेश गोयल की याचिक पर सुनवाई के दौरान कोर्ट में कही. बता दें कि आर्थिक संकट में फंसने के बाद से जेट एयरवेज परिचालन में नहीं है.
जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल ने अपने नए आवेदन में कहा, गंभीर अपराध जांच कार्यालय (एसएफआईओ) ने 18,000 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी के मामले में अपनी जांच शुरू कर दी है और वह जांच में एजेंसी को पूरा सहयोग दे रहे हैं. इसलिये वह ऐसे समय विदेश जाने की अनुमति प्राप्त करने पर जोर नहीं देते हैं.