इरान ने शनिवार को नई हवाई रक्षा प्रणाली वाले मिसाइल का परीक्षण किया। इरान का कहना है कि यह मिसाइल 400 किलोमीटर दूर से भी मिसाइलों और ड्रोनों का पता लगाने में सक्षम है। इस बात की जानकारी मेजर जनरल हुसैन सलामी ने दी। तसनीम न्यूज एजेंसी के अनुसार, ‘उन्होंने बताया कि हमारा देश हमेशा डिफेंस की वरायटी को लेकर परीक्षण करता है। और कल का दिन देश का सफलता वाला दिन था।‘ हालांकि इसके अलावा उन्होंने मिसाइल के बारे में कुछ भी अतिरिक्त जानकारी नहीं दी।
जून में ही इरान ने अमेरिका के सैन्य निगरानी वाले ड्रोन को मार गिराया था। इस्लामिक रिपब्लिक का कहना है कि ड्रोन उसके क्षेत्र में था जबकि वाशिंगटन का कहना है कि वह अंतरराष्ट्रीय हवाईक्षेत्र में था।