बिहार पुलिस को अनंत सिंह की ट्रांजिट रिमांड मिल गई है. साकेत कोर्ट ने अनंत सिंह को 2 दिनों की ट्रांजिट रिमांड पर भेज दिया है. अनंत सिंह बिहार पुलिस को चकमा देते हुए दिल्ली पहुंच गए थे और साकेत कोर्ट में सरेंडर कर दिया था. जिसके बाद उन्हें तिहाड़ जेल भेज दिया गया था. अनंत सिंह बिहार के मोकामा विधानसभा से निर्दलीय विधायक हैं.
बिहार पुलिस ने अनंत सिंह के घर छापेमारी कर एके 47 राइफल और हैंडग्रेनेड बरामद किया था. बरामदगी के बाद अनंत सिंह को गिरफ्तार करने के लिए बिहार पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी की थी.