कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. मथुरा, द्वारका और दिल्ली के मंदिरों में भगवान कृष्ण की आरती की जा रही है और कृष्ण प्रकटोत्सव की धूम है. मंदिरों में श्रद्धालु भारी संख्या में पहुंचे हुए हैं. लंबी कतार में खड़े श्रद्धालु दर्शन के लिए अपनी-अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. जन्माष्टमी के अवसर पर मथुरा और द्वारका नगरी को खास तरीके से सजाया गया है.
कृष्ण प्रकटोत्सव के अवसर पर मंदिर जयकारों से गूंज रहे हैं. शनिवार शाम से ही कान्हा के जन्म का मथुरा समेत देश के तमाम मंदिरों में भक्त इंतजार करते नजर आए. मंदिरों में मौजूद श्रद्धालुओं के अलावा घरों में बैठे लोग टीवी के जरिए कृष्ण जन्म के अद्भुत नजारे को देख रहे हैं. कान्हा के जन्मदिन के मौके पर मंदिरों में उनका चित्रण भी पेश किया गया. कृष्ण भक्तों ने भी कान्हा की भक्ति में लीन होकर इस चित्रण को देखा और उन दिनों को याद किया, जब विष्णु भगवान के अवतार कृष्ण का जन्म हुआ था.