लखनऊ , एजेंसी । उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी (सपा) ने बाहुबली नेता अतीक अहमद के लोकसभा क्षेत्र में बदलाव कर दिया है। सपा ने पहले उन्हें सुल्तानपुर से टिकट दिया था लेकिन अब वह श्रावस्ती से चुनाव लडें़गे।
सपा सूत्रों के मुताबिक सुल्तानपुर से जुड़े सपा के स्थानीय नेताओं की नाराजगी की वजह से ही अतीक का क्षेत्र बदला गया है लेकिन रोचक बात यह है कि श्रावस्ती का उम्मीदवार बनाए जाने के साथ ही वहां से भी उनके खिलाफ विरोध के स्वर उठने लगे हैं।
श्रावस्ती से जुड़े पार्टी के एक नेता ने बताया कि पार्टी ने श्रावस्ती से पहले महशूद खान को लोकसभा का टिकट दिया था, जो तुलसीपुर से विधायक हैं। उनका टिकट कटने के बाद अब लोगों का कहना है कि पार्टी नेतृत्व की ओर से उनके ऊपर बाहरी प्रत्याशी थोपा जा रहा है।
सुल्तानपुर इकाई के सपा नेताओं के विरोध की वजह से ही अतीक को श्रावस्ती से लड़ने की जिम्मेदारी दी गई है। सुल्तानपुर से अब शकील अहमद को फिर से प्रत्याशी बनाया गया है।
उल्लेखनीय है कि सपा अब तक 30 प्रत्याशी बदल चुकी है।