नई दिल्ली,एजेंसी। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में नाव हादसे में लोगों की मौत पर दुख और शोक व्यक्त किया है। मृतकों के परिवार वालों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए प्रणब मुखर्जी ने कहा कि मैंने त्वरित राहत एवं बचाव कार्य और मृतकों के परिवार वालों को हर सहायता देने में जुटे अधिकारियों से बात की है।
पोर्ट ब्लेयर के नजदीक रविवार को एक नाव के पलट जाने से 21 लोगों की मौत हो गई और एक लापता है। इस नाव पर 43 लोग सवार थे। तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे.जयललिता ने हालांकि, मृतकों की संख्या 28 बताई है।