लखनऊ,एजेंसी – 28 जनवरी। समाजवादी पार्टी(सपा) ने केंद्रीय इस्पात मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता बेनी प्रसाद वर्मा पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि बेनी का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है जिससे उन्हें उचित-अनुचित और सही-गलत का ज्ञान नहीं रह गया है। सपा के प्रदेश प्रवक्ता एवं उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री राजेंद्र चौधरी ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा कि दरअसल बेनी को अपनी स्वामी भक्ति का हर रोज इम्तहान देना पड़ता है। कांग्रेस के पुराने और वरिष्ठ नेता उन्हें भाव नहीं देते हैं। समाजवादी पार्टी की खिलाफत करके वह असली कांग्रेसी बनने का ढोंग रचते हैं। चौधरी ने कहा कि जिस दल में रहकर बेनी की हैसियत बनी और जिस नेता (मुलायम) ने उन्हें सम्मान देकर सम्माननीय बनाया, उन पर लांछन लगाना यह जाहिर करता है कि वह किसी के सगे नहीं। चौधरी ने कहा कि बेनी का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है तभी वह हमारे नेता मुलायम सिंह के खिलाफ अनर्गल बातें बोलकर मोदी के साथ मैच फिक्सिंग जैसी उलटबासी बोल रहे हैं।
Check Also
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत को नागपुर के अस्पताल से मिली छुट्टी, पांच दिनों के लिए हुए थे होम क्वारंटाइन
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत को शुक्रवार को नागपुर के अस्पताल से छुट्टी …