जोधपुर,एजेंसी-29 जनवरी । अभिनेता सलमान खान काले हिरण शिकार मामले में जोधपुर कोर्ट में पेशी के लिए यहां पहुंच चुके हैं। सलमान चार्टर्ड प्लेन से जोधुपर आए हैं। सलमान इस मामले में आज बतौर आरोपी बयान दर्ज कराने के लिए कोर्ट पहुंच चुके हैं। कोर्ट में उन्हें देखने के लिए वकीलों की भी भारी भीड़ थी।
सलमान पर साल 1998 में फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान काले हिरण शिकार का आरोप लगा था। उन्हें इस घटना के दौरान गैर लाइसेंसी हथियार रखने के आरोपों में बयान भी दर्ज कराना है। सलमान के वकील हस्तिमल सारस्वत ने बताया कि आज सलमान को निजी तौर पर कोर्ट में पेश होने को कहा गया है। सुबह 11 बजे उनकी पेशी होनी है।
आपको बता दें इससे पहले सलमान इसी मामले में दो बार जोधपुर जेल जा चुके हैं। पहली बार साल 1998 में और दूसरी बार 2007।
राजस्थान हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ने धारा 148 के आर्म्स एक्ट के तहत सलमान खान पर पिछले साल मार्च में नए सिरे से आरोप तय किए थे। सलमान के साथ अन्य कई कलाकारों पर भी इसी मामले को लेकर मुकदमा चल रहा है।
इससे पहले इसी मामले में गवाहों द्वारा पहचाने जाने के लिए बचाव पक्ष ने एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे और तब्बू को कोर्ट में पेश किया था, लेकिन गवाह पूनम चांद ने अभिनेत्रियसों को पहचानने से इनकार कर दिया थ। इन दोनों के अलावा सैफ अली खान, नीलम भी मामले के आरोपी हैं।
Check Also
जम्मू जिले में स्थित LOC पर घुसपैठ की कोशिश कर रहे तीन आतंकियों को जवानों ने मार गिराया
भारतीय सैनिकों ने एक बार फिर पाकिस्तान की बड़ी साजिश को नाकाम किया है। जम्मू …