साल का आखिरी महीना चल रहा है और इस महीने में क्रिसमस का पर्व मनाया जाता है। वैसे हम सभी जानते हैं कि इस दिन लोग सांता का इंतज़ार करते हैं और सोचते हैं वह कुछ गिफ्ट्स देकर जाएगा। वैसे इस लिस्ट में बच्चे शामिल होते हैं जो रात में सांता का इंतज़ार करते हुए सो जाते हैं। अब इसी बीच 9 साल की छोटी बच्ची की एक विश लिस्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मस पर वायरल हो रही है। इस विश लिस्ट को उसकी बड़ी बहन ने शेयर किया है। आप देख सकते हैं विशलिस्ट को करते हुए लड़की ने लिखा है कि, ‘मेरी बहन ने सांता क्लॉज से ये गिफ्ट्स मांगे हैं।’
वैसे अब इसे देखने के बाद लोग तरह तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। यह विशलिस्ट इस समय तेजी से वायरल हो रही है। वैसे आप देख सकते हैं बच्ची की इस विश लिस्ट में बच्ची की क्रिएटिविटी दिखाई दे रही है। अब लोग छोटी सी उम्र में बच्ची के इस तरह के काम को करने की दाद दे रहे हैं। वैसे इस लिस्ट में छोटी बच्ची ने पहले तो सांता क्लॉज को गुड विसेज दी हैं। उसके बाद उसने लिखा, ‘डियर बिलब्ड फादर क्रिसमस, उम्मीद है कि आप अच्छे होंगे। लेकिन मेर लिए ये साल अच्छा नहीं रहा है। मैंने अच्छा बनने की बहुत कोशिश की है लेकिन मैं बुरी तरह विफल रही हूं। लेकिन मैं ईमानदार हूं, और मुझे प्यार करना पसंद है।’ वैसे आगे बात करें बच्ची की विशलिस्ट की तो इसमें एक एयरपॉड्स, एक डीजे सेट, एक फ्रांस की ट्रिप, एक गेमिंग कंसोल, मोबाइल, लैपटॉप, हैंड सैनेटाइजर, चॉकलेट्स, एक पांडा और एक पेंगविन मांगी है।’
Y’all, look at this letter my little 9y/r sister wrote to Santa😆😫. pic.twitter.com/yjSQpURjli
— Desi die Mula (@AllyTheJedi) December 15, 2020
आप देख सकते हैं उसने पांडा और पेंगविन के आगे लिखा है कि वो जिंदा हो। वहीँ आगे उसने सांत से एक सांप भी माँगा है। बच्ची की इस विश लिस्ट को देखकर एक यूजर ने लिखा कि ‘मैं इस बच्ची के दिमाग और इसके शब्दकोष की दाद देती हूं।’ इसके अलावा अन्य भी कई यूजर्स हैं जो बच्ची की विशलिस्ट देखकर हैरानी जता रहे हैं।