नई दिल्ली,एजेंसी-5 फरवरी । राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरूण जेटली ने खुद पर और नरेंद्र मोदी पर दिल्ली सरकार को गिराने को लेकर की गई साजिश के आरोपों को निराधार बताया है और आम आदमी पार्टी को मनोरोगों से ग्रस्त, झूठे लोगों का समूह बताया है। गौर हो कि ‘आप’ विधायक मदनलाल ने जेटली पर आरोप लगाये थे कि उन्होने सरकार गिराने के लिए विधायकों को 20-20 करोड़ रूपये की पेशकश की। अरूण का कहना है कि उन्होने बिना सबूत दिये आरोप लगाये जो कि दर्शाता है कि ये सब मनगढंत कहानियां हैं।
Check Also
बिहार : अपराधियों ने जदयू छात्र नेता को गोली मारी, गंभीर हालत में पटना रेफर किया गया
बिहार में अपराधियों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। राज्य में आपराधिक घटनाओं में …