नई दिल्ली,एजेंसी-5 फरवरी। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बुधवार को लोकसभा के आखिरी सत्र में महत्वपूर्ण विधेयकों के पारित होने की उम्मीद जताई है।
प्रधानमंत्री ने संसद के बाहर कहा कि हमारे पास संसद में पारित कराने के लिए महत्वपूर्ण विधेयक हैं और मुझे उम्मीद है कि संसद एक ऐसा माहौल तैयार करेगा जहां सदन का हर सदस्य विधेयक को पारित कराने के लिए साथ होगा।
15वीं लोकसभा का आखिरी सत्र बुधवार को शुरू हुआ। मनमोहन सिंह ने कहा कि यह संभवत: लोकसभा का आखिरी सत्र है और मेरी संसद के सभी सदस्यों से अपील है कि वह एक ऐसा माहौल बनाने में योगदान दें ताकि यह एक ऐतिहासिक सत्र साबित हो।