कोच्चि,एजेंसी-10 फरवरी। बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने रविवार को केरल में केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. मोदी ने केंद्र सरकार को जहर की खेती करने वाला बताया और भविष्यवाणी की कि 100 दिनों में केंद्र में सरकार बदल जाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार बदलते ही अमृत की खेती होगी.
मोदी ने कांग्रेस पर वार करते हुए कहा कि कांग्रेस सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करती है. वह तोड़ो और राज करो पर चलती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को तोड़ने और लड़ाने के सिवाय कुछ नहीं किया है. मोदी ने कहा कि जो काम कांग्रेस दिल्ली में सरकार रहते हुए नहीं कर पाई, वो काम मेरे नसीब में है.
केरल के कोच्चि में एक दलित संगठन केरल पुलयार महासभा के सम्मेलन को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि दलित, शोषित और आदिवासी लोग मेरा परिवार है. मैं इन्हीं के बीच से निकला हूं. मेरे साथ अब भी छुआछूत हो रहा है. मोदी ने कहा कि आने वाला वक्त दलितों और पिछड़ों का होगा.
मोदी ने बाबा भीमराव अंबेडकर का जिक्र करते हुए कहा कि वे हमेशा शिक्षित, संगठित और संघर्ष करने को कहते थे. मोदी ने कहा कि आज न्याय के लिए भीख मांगने की जरूरत नहीं है. न्याय पाना हर किसी का अधिकार है इसलिए न्याय के लिए संघर्ष करें.