हरदोई,एजेंसी-10 फरवरी। यह बात मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को हरदोई में स्थानीय राजकीय इण्टर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बिना किसी भेदभाव के समाज के सभी वर्गों के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी भत्ता, कन्या विद्याधन, हमारी बेटी उसका कल जैसी योजनाओं के माध्यम से जनता का पैसा उसे वापस लौटाने का कार्य किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के उद्देश्य से भर्तियों के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। पढ़ाई व इलाज के लिए बेहतर सुविधा दी गई है। बिजली के क्षेत्र में तेजी से काम हो रहा है। इलाहाबाद और ललितपुर में स्थापित हो रहे बिजली कारखानों से ऊर्जा का उत्पादन कुछ समय बाद प्रारम्भ हो जाएगा। प्रदेश में दुग्ध उत्पादन को और बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
Check Also
बड़ी खबर : 2 मार्च को ममता के गढ़ मालदा में चुनावी जनसभा को संबोधित करेगे CM योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 2 मार्च को बंगाल का दौरा करेंगे. बंगाल के …