नई दिल्ली,एजेंसी-10 फरवरी | लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी ने सोमवार को दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि देश ‘मोहल्ला सभाओं’ से नहीं चल सकता।
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, “देश मोहल्ला सभाओं के आधार पर नहीं चल सकता।” सोमनाथ ने कहा कि समाज में सहयोग का स्वभाव नहीं रह गया है। उन्होंने कहा, “समाज में सहयोग का स्वभाव कहीं नहीं है। हर कोई दिखाना चाहता है कि वह अन्य से बेहतर है।” सोमनाथ ने कहा, “हालांकि, यहां हर कोई देश के लिए है, लेकिन पार्टी, वर्ग और निजी हित को प्राथमिकता दी जाती है।”