लखनऊ,एजेंसी-11 फरवरी । पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में आज समाजवादी पार्टी की देश बचाओ-देश बनाओ रैली आयोजित की गई है, जिसे पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव संबोधित करेंगे। सपा की सहारनपुर जिला इकाई अध्यक्ष जगपाल दास ने संवाददाताओं को बताया कि सहारनपुर और आसपास के जिलों के करीब चार लाख लोग रैली में आएंगे। मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख करीब दोपाहर एक बजे रैली स्थल पहुंचेंगे।
दास ने बताया कि पहले मुख्यमंत्री अखिलेश सहारनपुर मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करेंगे और फिर उसी से सटे मैदान में आयोजित रैली को संबोधित करेंगे। माना जा रहा है कि मुस्लिम बाहुल्य सहारनपुर में मुलायम और अखिलेश भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर सांप्रदायिकता फैलाने का आरोप लगाकर तीखे हमले करेंगे।
Check Also
किसान आंदोलन : भाजपा के रणनीतिकारों ने अन्ना हजारे को दिल्ली जाने से रोकने की कवायद शुरू की
कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली में शुरू किसान आंदोलन में अन्ना हजारे के कूदने से …