नई दिल्ली,एजेंसी-11 फरवरी । भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के पदाधिकारियों की विदाई और नये सिरे से करवाये गये चुनावों के बाद अंतराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) ने आईओए पर लगे प्रतिबंध हटा लिए हैं। जिसके बाद विश्व महासंघ के प्रमुख और बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन के छोटे भाई एन रामचंद्रन को अध्यक्ष चुना गया है। मामले की जानकारी देते हुए महासचिव राजीव मेहता ने बताया कि आईओसी ने हमें फोन पर जानकारी दी कि भारत से ओलंपिक में भाग लेने पर लगा प्रतिबंध हटा लिया गया है। गौर हो कि पूरी चुनावी प्रक्रिया के दौरान आईओसी के तीन पर्यवेक्षक मौजूद थे, जिनके भारत से जाने के बाद ही आईओसी ने यह फैसला लिया। पर्यवेक्षक आईओए की चुनावी प्रक्रिया से संतुष्ट थे। आईओए के कोषाध्यक्ष के रूप में अनिल खन्ना को चुना गया जो कि भारतीय टेनिस संघ प्रमुख भी हैं। गौर हो कि अभय सिंह चौटाला और ललित भनोट को आईओए से बाहर कर दिया गया है।
Check Also
दुखद : कोरोना पॉजिटिव ब्राजीली फुटबॉल क्लब के चार फुटबॉलरों की विमान दुर्घटना में मौत
कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने के कारण टीम से अलग यात्रा कर रहे ब्राजीली फुटबॉल …