नई दिल्ली,एजेंसी-13 फरवरी। केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने गुरुवार को कहा कि सदन की कार्यवाही बाधित करने वाले सांसदों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कांग्रेस से निष्कासित किए जा चुके आंध्र प्रदेश से सांसद लगदापति राजगोपाल ने गुरुवार को लोकसभा की कार्यवाही बाधित करने के मकसद से सदन में पेप्पर स्प्रे का इस्तेमाल किया।
शिंदे ने संसद भवन के बाहर संवाददाताओं से कहा कि तेलंगाना विधेयक सदन में पेश हो चुका है और अब यह संसद की संपति है। हम सांसदों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे। संसदीय मामलों के मंत्री कमलनाथ ने कहा कि वह अध्यक्ष से सदन को बाधित करने वाले सांसदों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की सिफारिश करेंगे।
उन्होंने कहा कि तेलंगाना विधेयक पेश किया जा चुका है। सदन के भीतर हुई घटना संसदीय लोकतंत्र पर कलंक है। कई पार्टी नेताओं ने मुझसे कहा कि अध्यक्ष से सांसदों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहूं। यह बेहद शर्मनाक घटना है। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें पता चला है कि कुछ सांसद चाकू, गैस कनस्तर और दूसरे हथियार लेकर सदन में आए थे।