नई दिल्ली,एजेंसी-19 फरवरी। दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने साफ किया है कि आम आदमी पार्टी सरकार के फैसलों को नहीं पलटा जाएगा। जंग ने दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लागू होने के बाद मंगलवार को सभी विभाग प्रमुखों की बैठक लेने के बाद बताया कि जनशिकायत प्रकोष्ठ यथावत कार्य करता रहेगा और भ्रष्टाचार निरोधक अभियान जारी रहेगा। भ्रष्टाचार के किसी भी मामले को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उपराज्यपाल ने मुख्य सचिव को कहा कि वे औचक निरीक्षण कर दिल्ली के प्रशासनिक अमले पर नजर रखें और सभी सेवाओं को पूरी तत्परता से जनता को प्रदान किया जाए। राजनिवास में हुई बैठक में मुख्य सचिव के अलावा सभी प्रधान सचिव, सचिव, विभाग प्रमुख, नगर निगमों के आयुक्त, एनडीएमसी के चेयरमैन, जल बोर्ड प्रमुख, दिल्ली अर्बन शेल्टर इंप्रूवमेंट बोर्ड और विभिन्न निगमों के प्रमुख भी शामिल हुए। जंग ने अधिकारियों से कहा कि राष्ट्रपति शासन लागू होने के बाद अधिकारियों को ज्यादा सतर्क रहना होगा और सूझबूझ के साथ जनता से जुडे प्रशासनिक कामकाज को अंजाम देना होगा
Check Also
गणतंत्र दिवस के मौके पर योग गुरु बाबा रामदेव ने पतंजलि योग पीठ में 108 फ़ीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज फहराया
धर्मनगरी हरिद्वार के बहादराबाद थाना क्षेत्र स्थित पतंजलि योग पीठ में योग गुरु बाबा रामदेव …