न्यूयॉर्क,एजेंसी-20 फरवरी । सोशल नेटवर्किग वेबसाइट फेसबुक ने अब तक का सबसे बड़ा सौदा किया है। सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट की पकड़ और मजबूत होने वाली है। फेसबुक ने एलान किया है कि वो वॉट्स-ऐप को खरीदने जा रही है। ये सौदा 19 अरब डॉलर में होगा। सौदा कैश और स्टॉक में होगा। इस रकम में से 3 अरब डॉलर वॉट्स-एप्प के फाउंडर और कर्मचारियों को दिए जाएंगे। फेसबुक का ये अब तक का सबसे बड़ा अधिग्रहण है।
वॉट्स-ऐप को अभी 45 करोड़ लोग इस्तेमाल कर रहे हैं। वॉट्स-एप्प का दावा है कि हर महीने उसके साथ 10 लाख लोग जुड़ रहे हैं। फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग ने वॉट्स-एप्प को मूल्यवान बताया है। हालांकि, खरीद के बावजूद वॉट्स-एप्प फेसबुक से बिलकुल अलग काम करता रहेगा।
Check Also
कोरोना के चलते न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डेन ने भारत से आने वाले लोगों की एंट्री पर 11 से 28 अप्रैल तक रोक लगाई
भारत में कोरोना वायरस जिस तरह से बेकाबू हुआ है, उसपर दुनिया की नज़र है. …