नई दिल्ली, एजेंसी-20 फरवरी । दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने मुलायम सिंह यादव पर मुसलमानों को पूरी तरह निराश करने का आरोप लगाते हुए आम चुनाव में उनके खिलाफ जाने का संकेत दिया है।
इमाम बुखारी ने शनिवार को दिल्ली में मुसलमानों की एक प्रतिनिधि सभा का आयोजन किया है। इससे पहले उन्होंने साफ संकेत दिए हैं कि वे आने वाले चुनाव में सपा के खिलाफ किसी दूसरी पार्टी से हाथ मिला सकते हैं। उनके करीबी सूत्रों के मुताबिक 29 जनवरी को उन्होंने सपा प्रमुख मुलायम सिंह को पत्र लिख कर अल्पसंख्यकों के हित से जुड़े कुछ मुद्दे उठाए थे।
Check Also
ऐतिहासिक बोडो समझौते के बाद, असम का एक बड़ा हिस्सा शांति के साथ विकास की ओर बढ़ रहा है : PM मोदी
असम में तेल और गैस से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर पर बीते वर्षों में 40 हजार करोड़ …