नई दिल्ली/हैदराबाद,एजेंसी-21 फरवरी। संसद ने गुरुवार को आंध्र प्रदेश को विभाजित कर देश के 29वें राज्य के रूप में तेलंगाना के गठन को मंजूरी दे दी. हंगामे के बीच आंध्र प्रदेश पुनर्गठन विधेयक को राज्यसभा में ध्वनि मत से पारित कर दिया गया.
राज्यसभा से विधेयक पारित होने की घोषणा होते ही हैदराबाद सहित तेलंगाना के विभिन्न हिस्सों में खुशी की लहर दौड़ गई. लोगों ने एक दूसरे को बधाई दी और आतिशबाजी कर अपनी खुशी का इजहार किया.
तेलंगाना राष्ट्र समिति ने विधेयक पारित होने पर हर्ष जाहिर करते हुए कहा कि अंतत: तेलंगाना के लोगों का सपना साकार हुआ.
बुधवार को विपक्ष की ओर से कई संशोधन प्रस्ताव रख दिए जाने के कारण सरकार कठिनाई में घिर गई और उसके बाद सरकारी खेमे ने विपक्ष को मनाने के लिए एंड़ी चोटी का जोर लगाया. कई बैठकों और मान मनौव्वल के बाद सहमति बन पाई.