नई दिल्ली,एजेंसी-21 फरवरी ! आगामी लोक सभा चुनावों में देश के दो करोड़ 31 लाख 61 हजार 296 युवा पहली बार अपने मत का प्रयोग करेंगे जिनमें से पंजाब के युवाओं की संख्या चार लाख 85 हजार 488 है। चुनाव आयोग द्वारा जारी एक सूचना के अनुसार, 2.8 प्रतिशत मतदाता 18 से 19 वर्ष के हैं जबकि 19 साल से ऊपर के मतदाताओं का प्रतिशत 97.2 है। देश में इस बार कुल 2.5 प्रतिशत नए मतदाता सूचीबध्द किए गए हैं जिनमें से सबसे यादा उत्तर प्रदेश में दर्ज किए गए हैं। पश्चिम बंगाल में ऐसे वोटरों की गिनती 20 लाख 80 हजार है। सबसे कम 62 हजार 133 नए वोट हिमाचल प्रदेश में दर्ज किए गए हैं। हरियाणा में इस आयु वर्ग के लोगों की गिनती तीन लाख 49 हजार 239 दर्ज की गई है।
18 से 19 वर्ष के हैं 2.8 प्रतिशत मतदाता।देश में कुल 2.5 प्रतिशत नए मतदाता सूचीबध्द। 19 साल से ऊपर के मतदाताओं का प्रतिशत 97.2
Check Also
बैंक कर्मियों के संक्रमित होने पर बैंक कर्मचारी यूनियनों ने सरकार से रोस्टर प्रणाली लागू करने की मांग की….
कोरोना संक्रमण की चपेट में सरकारी कार्यालयों के साथ अब बैंक भी आ गए हैं। …