नई दिल्ली, एजेंसी-21 फरवरी । भारत सरकार आगामी आइपीएल 7 में सुरक्षा मुहैया नहीं कराएगी. वेबसाइट क्रिकइंफो डॉट कॉम ने गृह मंत्रालय के प्रवक्ता के हवाले से लिखा है, “आम चुनावों को देखते हुए आईपीएल के लिए जरूरी सुरक्षा बलों की व्यवस्था सम्भव नहीं होगी. आयाजकों को अब किसी अन्य आयोजन स्थल के बारे में सोचना चाहिए.”
सरकार के इस फैसले के बाद अब आयोजकों के लिए आईपीएल को इस साल भारत में कराना मुश्किल हो गया है. साल 2009 में सुरक्षा कारणों से ही आईपीएल का आयोजन दक्षिण अफ्रीका में कराया गया था और इस साल भी इसे दक्षिण अफ्रीका या फिर किसी अन्य देश में आयोजित किया जा सकता है.
भुवनेश्वर में 28 फरवरी को आईपीएल की गवर्निग काउंसिल की बैठक होनी है और उस बैठक में इस सम्बंध में अंतिम निर्णय लिया जा सकता है. इससे पहले आयोजित गवर्निग काउंसिल की बैठक में फैसला किया गया था कि आईपीएल के लिए नौ अप्रैल से तीन जून तक का विंडो निर्धारित रहेगा.
इसी में कहा गया था कि दक्षिण अफ्रीका में लीग का आयोजन किया जा सकता है और फिर जब चुनाव खत्म हो जाएं तो आईपीएल फिर से भारत लौट सकता है.
आम चुनावों की तारीख की घोषणा नहीं की गई है. इसे देखते हुए आईपीएल गवर्निग काउंसिल ने भी अभी आयोजन स्थलों और कार्यक्रम की घोषणा नहीं की है. ऐसी उम्मीद है कि मार्च में चुनाव की तारीख की घोषणा होगी और उसी वक्त आईपीएल के आयोजन स्थल और कार्यक्रम की घोषणा होगी.
Check Also
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत को नागपुर के अस्पताल से मिली छुट्टी, पांच दिनों के लिए हुए थे होम क्वारंटाइन
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत को शुक्रवार को नागपुर के अस्पताल से छुट्टी …