नई दिल्ली,एजेंसी-22 फरवरी । लोकसभा चुनाव की तैयारियों में आम आदमी पार्टी जोरों-शोरों से जुटी हुई है। पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी के सामने भाजपा के पीएम उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी सबसे बड़ी चुनौती के तौर पर खड़े है। ऐसे में पार्टी उनके खिलाफ किसी कड़े उम्मीदवार को मैदान में उतारना चाहती है। लंबे तलाश के बाद आम आदमी पार्टी ने मोदी को टक्कर देने वाला नेता ढ़ूंढ़ लिया है। सूत्रों के मुताबिक आप पार्टी 2014 के लोकसभा चुनाव में महात्मा गांधी के पोते राजमोहन गांधी को मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए मनाने की पुरजोर कोशिशों में लगी है। खबर ये भी है कि यह लगभग तय हो चुका है कि पार्टी उन्हीं को मोदी के खिलाफ उतारेगी। 78 साल के राजमोहन गांधी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पोते है। जो हाल ही में आप में शामिल हुए हैं। राजमोहन गांधी लेखक और शिक्षाविद हैं। हलांकि बीजेपी ने अबतक यह तय नहीं किया है वह नरेंद्र मोदी किस क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।
Check Also
ऐतिहासिक बोडो समझौते के बाद, असम का एक बड़ा हिस्सा शांति के साथ विकास की ओर बढ़ रहा है : PM मोदी
असम में तेल और गैस से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर पर बीते वर्षों में 40 हजार करोड़ …