लखनऊ,एजेंसी-22 फरवरी | उत्तर प्रदेश में स्नातक और शिक्षक विधान परिषद सदस्य के चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं। इस चुनाव के तहत लखनऊ मंडल के तहत आने वाले जिलों में 444 जगहों पर मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे।
चुनाव आयोग ने निर्वाचन अधिकारियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सरकारी स्कूल और विकास खंडों में बनने वाले मतदान केंद्रों का जल्द से जल्द सत्यापन कराने का निर्देश जारी किया है। यह काम एक सप्ताह में पूरा कर लिया जाएगा और इसकी रिपोर्ट आयोग को भेज दी जाएगी।
आयोग ने इस बार मतदान केंद्रों पर विकलांग मतदाताओं के लिए भी विशेष व्यवस्था करने की पहल की है। लखनऊ के अंतर्गत आने वाले जिलों में शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए प्रत्येक जिलों में कितने कितने मतदान केंद्र बनाए जाएंगे इसकी घोषणा कर दी गई है। घोषणा के मुताबिक लखीमपुर खीरी में 12, प्रतापगढ़ में 19, बाराबंकी में 11 और लखनऊ में 54 मतदान केंद्रों की स्थापना की जा रही है। इसके अलावा सीतापुर में 26, हरदोई में 22 मतदान केंद्रों पर चुनाव होगा।